स्टेनो टाइपिस्ट के स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित

By: Dec 10th, 2024 10:22 pm

20 दिसंबर को होगी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-995 के एक पद हेतु लिए गए स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इस एक पद के लिए चार अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें रोल नंबर 995001790, 995002158, 995002203 व 995002633 शामिल है।

बता दें कि स्टेनो टाइपिस्ट के इस एक पद के लिए भर्ती का प्रोसेस मई 2022 में चला था। फरवरी 2022 में हुए रिटन टेस्ट में 23 अभ्यर्थी क्वालिफाई किए गए थे।  गत 23 नवंबर 2024 को स्किल टेस्ट के लिए बुलाए गए इन 23 में से नौ अभ्यर्थी ही पहुंचे थे। आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि इस पद के लिए चार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 दिसंबर को आयोग के कार्यालय में होगी। उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए. एचपी. जीओवी. इन पर उपलब्ध करवा दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App