सद्भावना क्रिकेट कप सात से, शिमला में दो दिन होगा टूर्नामेंट, राज्यपाल और सीएम करेंगे उद्घाटन

By: Dec 3rd, 2024 12:06 am

शिमला में दो दिन होगा टूर्नामेंट, राज्यपाल और सीएम करेंगे उद्घाटन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— शिमला

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। प्रतियोगिता बिशप कॉटन स्कूल के प्रांगण में सात और आठ दिसंबर को करवाई जाएगी। इस संबंध में हिम स्पोट्र्स एंड कल्चरल एसोसिएशन (एचएससीए) द्वारा प्रारंभिक बैठक की गई। बैठक को उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने संयोजित किया। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार और एचएससीए के अध्यक्ष नरेश चौहान, राज्यपाल इलेवन के प्रतिनिधि विधायक हंस राज और संघ के महासचिव हरदयाल भारद्वाज उपस्थित रहे।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री सात दिसंबर को टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। नशा छोड़ो, खेल खेलो विषय पर आयोजित टूर्नामेंट का पहला मैच सात दिसंबर को प्रात: 9.30 बजे राज्यपाल इलेवन और प्रेस इलेवन के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच इसी दिन दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री सीएम इलेवन और मुख्य न्यायाधीश सीजे इलेवन के बीच खेला जाएगा, जिसमें उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे। फाइनल मैच आठ दिसंबर को खेला जाएगा। इसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा किया जाएगा। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और टूर्नामेंट के विजेताओं और भाग लेने वाली टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App