12वीं की 600 से अधिक छात्राओं का भविष्य दांव पर, बोर्ड एग्जाम की फीस लेकर प्रिंसीपल फरार
बल्लभगढ़। हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 12वीं कक्षा की करीब 600 छात्राएं बोर्ड एग्जाम देने से वंचित हो सकती हैं। इसके पीछे की वहज है छात्राओं की बोर्ड एग्जाम की फीस का जमा न होना। ऐसा नहीं है कि इन छात्राओं ने अपनी फीस नहीं दी। छात्राओं ने तो अपनी फीस स्कूल में जमा करवा दी है, लेकिन अध्यापकों ने फीस को अभी तक उसे जमा नहीं कराया है। कहा जा रहा है कि स्कूल का प्रिंसीपल उन सभी बच्चों की परीक्षा फीस लेकर फरार हो गया है। ऐसे में बोर्ड की फीस जमा न होने पर छात्राएं परीक्षा में नहीं बैठ सकतीं और उनका एक साल खराब हो सकता है। छात्राओं की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनकी फीस जल्द से जल्द भरी जाए, ताकि वह एडमिट कार्ड लेकर बोर्ड परीक्षा दे सकें।
वहीं, स्कूल के टीचर ने बताया कि हर साल बोर्ड कक्षाओं के छात्रों की फीस जमा होती है, जिसको सभी छात्रों से लेकर क्लास टीचर प्रिंसीपल को देते हैं और स्कूल के प्रिंसीपल उसे जमा कर देते थे। लेकिन इस बार 12वीं क्लास के करीब 609 बच्चों की बोर्ड परीक्षा की फीस प्रिंसीपल ने जमा नहीं कराई है। लगभग चार लाख 57 हजार रुपए लेकर प्रिंसीपल गायब हो गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल का प्रिंसीपल छतरपाल तीन दिन से गायब है और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। 15 दिसंबर को फीस जमा होनी है, लेकिन प्रिंसीपल का फोन भी बंद आ रहा है। फिलहाल विभाग को इस बारे में सूचना दे दी गई है, और आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द सभी बच्चों की फीस को जमा कर दिया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App