…तो कंधों पर बिठा रैली में पहुंचाए बंबर ठाकुर

By: Dec 12th, 2024 12:55 am

कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल के साथ ही बंबर ठाकुर के पक्ष में जमकर की नारेबाजी
अनिल पटियाल-बिलासपुर
जिला मुख्यालय पर स्थित बिलासपुर के लुहणू मैदान में बुधवार को सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य भव्य जश्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के लोग पहुंचे। वहीं, कार्यक्रम में सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव बंबर ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने रैली में पूर्व विधायक को कंधों पर बिठाकर पहुंचाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। बंबर ठाकुर जिंदाबाद के नारे जमकर लगाए। बंबर ठाकुर की अगवाई में विशाल रैली भी कार्यकर्ताओं के साथ निकाली गई।

बंबर ठाकुर ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू की अगवाई में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र से सरकार के जश्र कार्यक्रम में अपेक्षा से अधिक भीड़ पहुंची थी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में इस जश्र कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह रहा। बंबर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के जश्र कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह रहा है। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App