UGC NET : 30 दिसंबर तक करें आवेदन, इस डेट तक जमा करवाएं फीस

By: Dec 10th, 2024 10:55 pm

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र के फॉर्म का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढिय़ा जानकारी है। एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2024 है। वहीं एप्लिकेशन फीस सबमिट करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 है।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 दिसंबर में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री या समकक्ष योग्यता न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर के लिए पास प्रतिशत न्यूनतम 50 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। बी.ई/बी.टेक/बी.फॉर्मा और एमबीबीएस कैंडिडेंट्स भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App