UGC की उच्च शिक्षा संस्थानों में फेरबदल की तैयारी
अंग्रेजी वैकल्पिक विषय
सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश भर सहित प्रदेश में बड़ा परिवर्तन किए जाने की कदमताल शुरू कर दी गई है। इसके तहत अब देश भर के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में इंग्लिश कंप्लसरी सब्जेक्ट नहीं रहेगा। अंग्रेजी विषय को अब वैकल्पिक बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। यूजीसी ने उच्च शिक्षा संस्थानों में इंग्लिश के फोबिया के बड़े फेरबदल की योजना बनाई है। इसके तहत यूजीसी की ओर से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से भी सुझाव मांगें हैं। इसमें विषय विशेषज्ञों व विभिन्न कालेजों से बैठकों का दौर भी चल रहा है। इसमें इंगिलश को कंप्लसरी की बजाय इलैक्टिव सबजेक्ट किए जाने को विचार-विमर्श किया जा रहा है। ऐसे में अब उच्च अध्ययन के दौरान छात्रों को इंग्लिश में फेल होने की चिंता नहीं सताएगी। साथ ही सबसे अधिक लाभ अन्य विषयों में रूचि रखने वाले छात्रों को मिल पाएगा। इसमें खेल, फाइन आट्र्स सहित अन्य दर्जनों विषयों में अध्ययन कर अपना करियर बनाने वाले लोगों को स्नातक करने के लिए अंग्रेजी विषय रोड़ा नहीं बन पाएगी। अब तक अंग्रेजी कालेजों में अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाई जाती है। यह प्रोपोजल शैक्षणिक सत्र 2025-26 तक लागू होने की संभावना है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस नए प्रपोजल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अधिक सुविधा देना है। इस नए प्रपोजल का एक और महत्त्वपूर्ण कारण यह भी है कि कुछ छात्र जो इंग्लिश विषय में अच्छी प्रदर्शन नहीं कर पाते थे, उनका शैक्षिक प्रगति रूक जाती थी। उन्हें अपनी डिग्री पूरी करने में कठिनाई होती थी। नए प्रोपोजल के तहत, इंग्लिश को वैकल्पिक बनाया जाएगा, ताकि जो छात्र इस विषय में रुचि रखते हैं, वह इसे अपने पसंदीदा तरीके से पढ़ सकें। इससे उन्हें अपनी पढ़ाई में बेहतर ध्यान देने का मौका मिलेगा और वह अपने अन्य विषयों को अच्छे से समझकर अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे। उधर, पीजी कालेज धर्मशाला के प्रिंसीपल प्रो. राकेश पठानिया ने बताया कि यूजीसी की ओर से इंग्लिश विषय को ऑप्शनल किए जाने को लेकर गाइडलाइन मिली हैं। इसमें सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। इसे लेकर महत्त्वपूर्ण बैठक हुई है, जिसके तहत सुझाव भी एचपीयू को भेजे गए हैं। इस नए प्रपोजल के लागू होने से छात्रों को एक और सुविधा मिलेगी, जिसमें वह अपने करियर के लिए जरूरी विषयों पर ध्यान दे सकेंगे। अब इंग्लिश एक ऐसा विषय के रूप में हिस्सा होगा, जिसे केवल वही छात्र पढ़ेंगे, जो इस विषय में रुचि रखते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App