कैप्टन शालू कमांड हॉस्पिटल कोलकाता में कैंसर विशेषज्ञ

By: Jan 7th, 2025 10:26 pm

निजी संवाददाता — राजा का तालाब

उपतहसील राजा का तालाब की ग्राम पंचायत लाड़थ की शालू ने कमीशन हासिल करके कैप्टन बनकर सोमवार को कमांड हास्पिटल कोलकाता में कैंसर विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दीं हैं। डा. शालू दसवीं के बाद जमा दो की मेडिकल की पढ़ाई चंडीगढ़ से 94 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण की। एमबीबीएस की पढ़ाई गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल चंडीगढ़ से उत्तीर्ण की। इसी कालेज से एमडी कैंसर विशेषज्ञ के रूप में पासआउट हुईं। इसके बाद आर्मी का टेस्ट देकर कमीशन हासिल कर कैप्टन का पद हासिल किया।

शालू के पिता शाम लाल विद्युत विभाग से कनिष्ठ अभियंता के तौर पर सेवानिवृत्त हुए हैं तथा माता सुरेश कुमारी गृहिणी हैं। बड़े भाई रवि नरियाल गवर्मेंट मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल चंडीगढ़ में सीनियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। शालू के पति डा. राहुल जागलान कमांड हास्पिटल चंडीगढ़ में मेजर हैं और सर्जन के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App