संतोषगढ़ में 19वें घल्लूघारा जोड़ मेले का आगाज

By: Jan 22nd, 2025 12:13 am

एतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर से शान से निकली शोभायात्रा, जयकारों से माहौल भक्तिमय, कमेटी के प्रधान एडवोकेट कुलविंद्र सिंह ने गणमान्य लोगों को सिरोपा देकर नवाजा

स्टाफ रिपोर्टर-संतोषगढ़
नगर परिषद संतोषगढ़ स्थित एतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में दो दिवसीय सालाना 19वें घल्लूघारा जोड़ मेले का आगाज मंगलवार को फतेह यात्रा के साथ हुआ। संतोषगढ़ मंदिर में माथा टेक सभी ने फतेह यात्रा को आदि ग्रंथ रत्नाकर सागर की अगआई में रवाना किया गया। गुरु रविदास महाराज की फोटो एवं आदि ग्रंथ को सुंदर पालकी में सुशोभित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता जोड़ मेला कमेटी के चेयरमैन बलवंत सिंह ने की। विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास साधु सम्प्रदाय सोसाइटी के प्रधान संत रविंद्र दास व संत राम किशन, संत ज्ञानानंद महाराज उपस्थित रहे। वहीं गुरु रविदास कमेटी संतोषगढ़ के प्रधान एडवोकेट कुलविंद्र सिंह ने आए हुए गणमान्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से पहुंचे घल्लूघारा एवं जोड़ मेला के संस्थापक रहे पूर्व विधायक के बेटे कुंवर जगवीर सिंह सिद्धू मौजूद रहे।

जबकि जोड़ मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बलवीर बग्गा, बुद्धिजीवी सुरेश कुमार, अभिनव भी शामिल हुए। फतेह यात्रा संतोषगढ़ से शुरू होकर नंगड़ां, जनकौर, कुठार कलां, रामपुर व ऊना मुख्यालय पहुंची। रामपुर में संगत की ओर से शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। शोभा यात्रा में दर्जनों वाहनों में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने मिलकर गुरु रविदास महाराज का गुणगान किया। जिससे समूचा ऊना क्षेत्र गुरु के जयकारों से भक्तिमय हुआ। युवा संगत मोटरसाइकिल पर सवार होकर शोभा यात्रा संग चली। विधायक सतपाल सत्ती भी शामिल हुए। क इस अवसर पर फतेह यात्रा गुरु रविदास धार्मिक सभा संतोषगढ़ के प्रधान कुलविंद्र बैंस,उप प्रधान बचन चंद पटेल, सचिव मनोहर लाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार बस्सन, सुरजीत सिंह, राज कुमार, कांग्रेस एससी सेल के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि बस्सी, बलवीर सिंह बबलू, तरसेम लाल बसन, सुलिंद्र चोपड़ा, सुरिंद्र बस्सी, कश्मीरी, लाल राममूर्ति, राज कुमार, विक्की बसन, नरेश कुमार सिंघा, गुरु रविदास महासभा ऊना के जिलाध्यक्ष शकुंतला संधू, अधिवक्ता नरेश कुमार सैंसोवाल, पंकज चोपड़ा, संजय भाटिया, मूल राज सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App