खाली रह गए ओटीए के 100 पद, 162 सीटों पर 62 उम्मीदवार ही पास कर पाए परीक्षा
राज्य चयन आयोग को नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी, 162 सीटों पर 62 उम्मीदवार ही पास कर पाए परीक्षा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन अयोग ने शुक्रवार को पोस्ट कोड 1073 के तहत आयोजित ओटीए (ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट) का फाइनल रिजल्ट भी घोषित कर दिया। 162 पदों के लिए ली गई इस परीक्षा में मात्र 62 अभ्यर्थियों का ही चयन हो पाया। योग्य उम्मीदवार न मिल पाने के कारण 100 पद खाली रह गए। इस भर्ती का प्रोसेस वर्ष 2022 से चला था, लेकिन इसका एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से हुआ था। इसमें जनरल (यूआर) के 47, जनरल (ईडब्ल्यूएस) के 24, जनरल (डब्ल्यूएफएफ) के तीन, ओबीसी (यूआर) के 31, ओबीसी (बीपीएल) के सात, ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) के तीन, एससी (यूआर) के 35, एससी (बीपीएल) के सात, एससी (डब्ल्यूएफएफ) के दो और एसटी (यूआर) के तीन व एसटी (बीपीएल) के दो पद भरे जाने थे।
ओटीए के 162 पदों के लिए 1848 आवेदन आए थे जिनमें से 451 स्वीकृत किए गए थे। मार्च 2024 में आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट (सीबीटी) में 112 अभ्यर्थी क्वालिफाई हुए थे। इनकी डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन 16 व 17 दिसंबर 2024 को हुई थी। इस दौरान 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे जबकि 40 को रिजेक्ट किया गया था। आयोग की तरफ से शुक्रवार को घोषित किए परीक्षा परिणाम में मेरिट के आधार पर 62 अभ्यर्थियों का चयन ओटीए के लिए किया गया है।
पहली बार सीबीटी माध्यम से हुई थी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने शुक्रवार को जिस ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट (ओटीए) की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आउट किया उसका स्क्रीनिंग टेस्ट कम्प्यूटर बेस्ड हुआ था। 30 मार्च 2024 को ट्रायल बेस पर पहली बार यह कश्वप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) हुआ था। उस वक्त यह सीबीटी के माध्यम से यह एग्जाम एडसिल एजेंसी के द्वारा करवाया गया था। अब सरकार ने सभी तरह टेस्ट सीबीटी के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया है जिसके लिए गुरुवार को मंत्रीमंडल की बैठक में सीडैक एंजेसी को अप्रूवल दी गई है।
जल्द भरे जाएंगे पद
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन के अनुसार ओटीए का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो पद खाली रह गए हैं उन्हें सरकार के निर्देशानुसार भरा जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App