बैरछा की 200 बीघा जमीन की होगी सिंचाई

By: Jan 25th, 2025 12:58 am

नूनवास में विधायक हरदीप सिंह बावा ने ट्यूबवेल की स्थापना के लिए किया भूमि-पूजन, सडक़ और बिजली की समस्या को दूर करने का दिया आश्वासन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
नालागढ के विधायक बावा हरदीप सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल सुविधा के लिए प्रदेश सरकार प्रभावी प्रयास कर रही है। नालागढ़ के विधायक ने उक्त शब्द ग्राम पंचायत बैरछा के नूनवास में ट्यूबवेल का की स्थापना कार्य के दौरान आयोजित पूजन कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होंने विधिवत पूजा के बाद ट्यूबवेल का स्थापना कार्य शुरू करवाया। उन्होंने बताया कि इस ट्यूबवेल के लगने से किसानों की लगभग 200 बीघा भूमि पर सिंचाई सुविधा सुलभ होगी। विधायक हरदीप बावा ने कहा जनता की मांग पर पंचायत की सडक़ों और पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जल्द राशि मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि पंचायत में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल में अगर पानी की मात्रा अधिक पाई गई तो इसे बची हुई भूमि भी सिंचित की जाएगी। इस मौके पर ग्राम पंचायत खिल्लियां के प्रधान धर्म सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य उजागर चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य हरमेश सिंह, गुरबचन चौधरी, हरविंदर सिंह चेची, पूर्व प्रधान रोशन सिंह, पूर्व प्रधान योगराज, जगत राम, काला राम, बलविंदर सिंह, गुरनाम, अमी चंद, महेंद्र सिंह, रामलाल राजकुमार, गीता, दाताराम, तरसेम लाल, करतार सिंह, ओंकार सिंह, मास्टर महेंद्र सिंह, हरपाल सिंह और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App