शराब की 220 पेटियां जब्त, मोहाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान ट्रक से बरामद किया नशा

मोहाली पुलिस ने हंडेसरा के पास चैकिंग के दौरान ट्रक से बरामद किया नशा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंडीगढ़
पंजाब के वित्त, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि मोहाली आबकारी टीम और मोहाली पुलिस की भागीदारी वाले स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने हंडेसरा के पास एक ट्रक को रोककर केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए मार्क की गई 220 शराब की पेटियां जब्त की हैं। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन चंडीगढ़ (यूटी)से पंजाब में शराब की तस्करी के अपराध से निपटने के लिए पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा है। आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस कार्रवाई का विवरण देते हुए कहा कि यह हाल ही में चंडीगढ़ से पंजाब में शराब की तस्करी के खिलाफ की गई छह बड़ी कार्रवाईयों में से एक है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बीते शनिवार को पंजाब आबकारी अधिनियमए 1914 की धारा 61 के तहत एफआईआर नंबर एक थाना हंडेसरा में दर्ज की गई है। इसके अलावा चंडीगढ़ से शराब की तस्करी के अन्य मामलों के संबंध में मोहाली जिले के विभिन्न थानों में छह अन्य एफआईआर दर्ज की गई, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न ब्रांडों की 42 पेटियां जब्त की गई।
कराधान और आबकारी मंत्री ने आगे बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 31 दिसंबर, 2024 तक चंडीगढ़ शराब तस्करी से संबंधित 114 एफआईआर दर्ज की गई, जिसके तहत 30096 शराब की बोतलें बरामद की गई। उन्होंने जोर देकर कहा कि आबकारी विभाग और पंजाब पुलिस दोनों ही शराब की तस्करी के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब आबकारी अधिनियमए 1914 के तहत शराब की तस्करी एक गैरकानूनी, दंडनीय अपराध है और राज्य के राजस्व के लिए हानिकारक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उल्लंघन करने वालों को कानून के अनुसार सख्त परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App