शहर में बिजली के 225 कनेक्शन कटे

समय पर बिल न भरने पर विद्युत बोर्ड ने की कार्रवाई, स्मार्ट मीटर के चलते ऑनलाइन काटी बिजली
चीफ रिपोर्टर— शिमला
शिमला शहर में हर महीने उन लोगों के बिजली के कनेक्शन ऑनलाइन ही काट दिए जाते हैं, जो समय पर अपना बिल चुकता नहीं कर रहे हैं। इस महीने भी बिजली बोर्ड ने ऐसे कनेक्शन काट दिए हैं, जिनकी संख्या 225 बताई जा रही है। शहर के अलग-अलग सब स्टेशनों में कनेक्शन काटे गए हैं। इसमें सबसे बड़ा फायदा बिजली बोर्ड को यह हो रहा है कि स्मार्ट मीटरों के चलते ऑनलाइन ही कनेक्शन काट दिया जाता है। इसके लिए अब कर्मचारियों को घर पर नहीं जाना पड़ता। इससे पहले घर पर जाकर कर्मचारी मीटर से वायर निकालते थे और उसे सील कर देते थे। अब ऐसा नहीं होता, बल्कि स्टेट सेंटर से बैठे-बैठे संबंधित व्यक्ति का कनेक्शन काट दिया जाता है।
जो आंकड़ा बिजली बोर्ड की तरफ से सामने आया है, उसके अनुसार इस महीने 225 लोगों के बिजली कनेक्शन कटे हैं, जिन्होंने पिछले महीने से समय पर बिल चुकता नहीं किया। पिछले महीनों के बकाया बिलों को लेकर उपभोक्ता पर इस तरह की कार्रवाई की गई है। बालूगंज सब डिवीजन के तहत इस बार 24 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं तो वहीं छोटा शिमला के तहत 27 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं। इसी तरह से रिज सब डिवीजन के अधीन 43 कनेक्शन काटे हैं तो वहीं संजौली के अधीन 131 कनेक्शन काटे गए हैं। बिजली बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि भविष्य में भी समय पर बिल अदा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के ऑनलाइन माध्यम से ही बिजली के कनेक्शन काटे जाएंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App