कांगड़ा-चंबा के 3206 कार्ड अनब्लाक

14793 उपभोक्ताओं को मिल पाएगा सस्ता राशन, ई-केवाईसी करवाने वालों के खोल दिए हजारों राशन कार्ड
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-धर्मशाला
खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से कांगड़ा चंबा में केवाईसी करवाने के बाद पिछले कुछ दिनों में अब तक दिनों में 3206 राशन कार्ड अन ब्लॉक कर दिए गए हैं। जिससे कांगड़ा व चंबा जिलों के 14793 उपभोक्ताओं को अब उचित मूल्य की दुकानों में सस्ता राशन मिल जाएगा। हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ताओं की ओर से राशनकार्डों की ई-केवाईसी समय पर न करने पर विभाग की ओर से राशनकार्डों को ब्लॉक कर दिया था। इससे केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को राशन मिल पा रहा था, जिन्होंने ई-केवाईसी करवाई थी।
हालांकि विभाग अरसे से राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाने की डेडलाइन बढ़ा रहा था, लेकिन फिर कई लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई थी। इसके चलते खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से कांगड़ा-चंबा के 90 हजार के करीब राशनकार्डों को ब्लॉक किया था। ई-केवाईसी करने के बाद विभाग ने अब तक ब्लॉक हुए राशनकार्डों में से 3206 राशन कार्ड अन ब्लॉक कर दिए हैं। इसमें जिला कांगड़ा में 7048 उपभोक्ताओं के 1611 राशनकार्ड और चंबा के 7735 उपभोक्ताओं के 1595 राशनकार्ड अन ब्लॉक कर विभाग ने बड़ी राहत दी है। विभाग की ओर से उन्हीं राशनकार्डों को अन ब्लॉक किया जा रहा है, जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी पूरी कर ली है।
सभी उपभोक्ता करवाएं ई-केवाईसी
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कांगड़ा व चंबा के जिला नियंत्रक पुरूशोतम सिंह का कहना है कि जिला कांगड़ा और चंबा में अभी तक 3206 राशन कार्ड अन ब्लॉक कर दिए गए हैं। लोगों से आग्रह कि सभी उपभोक्ताओं अपनी ई-केवाईसी करवा लें। विभाग की ओर से केवल वहीं राशनकार्ड अन ब्लॉक हो रहे हैं, जो अपनी ई-केवाईसी पूरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के उपभोक्ता खाद्य आपूर्ति विभाग के एप एचपीईपीडीएस के माध्यम से घर बैठे ईकेवाईसी करवा सकते है। इसके अलावा डिपुओं और लोकमित्र केंद्र में अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App