सिरमौर की तीन नदियों पर खर्च होंगे 366 करोड़
जल शक्ति विभाग ने यमुना, गिरि और मारकंडा के तटीय क्षेत्रों को सुरक्षित बनाने की योजना की तैयार
सूरत पुंडीर-नाहन
सिरमौर जिला में बरसात के दौरान कहर बरपाने वाली तीन प्रमुख नदियों का तटीयकरण होगा। यमुना नदी, गिरि नदी व मारकंडा नदी के तटीयकरण पर करीब 366 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। जल शक्ति विभाग ने सिरमौर जिले में बरसात के दौरान कहर बरपाने वाली तीन प्रमुख नदियों यमुना, गिरि और मारकंडा के तटीय क्षेत्रों को सुरक्षित बनाने की योजना तैयार की है। इस योजना पर लगभग 366 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार महाजन ने बताया कि यह महत्त्वाकांक्षी योजना अब फंडिंग एजेंसी की मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही है। योजना के तहत संभावित खतरे वाले क्षेत्रों की निशानदेही की जाएगी, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि भवन निर्माण नदी से सुरक्षित दूरी पर हो। नदियों के आधुनिकीकरण से खर्च में कटौती होगी। विभाग की योजनाओं का ऑटोमाइजेशन किया जाएगा जिससे खर्च में कमी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑटोमाइजेशन के चलते बिजली खर्च में कमी के अलावा वोल्टेज फ्लक्चुएशन और अन्य कारणों से होने वाली ऊर्जा हानि को रोका जाएगा।
इसके अलावा रिपेयर कॉस्ट शून्य के करीब होगी। साथ ही उपकरणों की क्षति जैसे पंप और मोटर के डैमेज को न्यूनतम किया जाएगा। द्वइस ऑटोमाइजेशन के माध्यम से बचत की गई धनराशि का उपयोग नई योजनाओं को ऑटोमाइज करने में किया जाएगा। महाजन ने बताया कि विभाग दुर्गम क्षेत्रों में भी आधुनिक तकनीकों के साथ काम कर रहा है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि न केवल मौजूदा योजनाओं की गुणवत्ता बेहतर हो, बल्कि नई योजनाएं भी समय पर ओर कुशलता से पूरी की जा सकें। ऑटोमाइजेशन से होने वाली बचत के माध्यम से विभाग का लक्ष्य है कि एक साल में इस प्रक्रिया को पूरा किया जाए। इसके बाद सरकार से फंडिंग के माध्यम से नई योजनाओं को भी इसी दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। यह परियोजना न केवल सिरमौर जिले की बाढ़ और नदी तटीय क्षति से बचाने में सहायक होगी, बल्कि ऊर्जा और मरम्मत के खर्च को भी कम करके स्थायी विकास को बढ़ावा देगी। जल शक्ति विभाग का यह कदम सिरमौर जिले के बुनियादी ढांचे और पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होगा। -एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App