लाहुल के विकास पर खर्च होंगे 40 करोड़

By: Jan 14th, 2025 12:10 am

केलांग में विधायक अनुराधा राणा ने अधिकारियों को लटके काम को पूरा करने के दिए निर्देश

जिला संवाददाता-केलांग
विधायक अनुराधा राणा ने सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त काज़ा के सम्मेलन कक्ष में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जनजातीय विकास कार्यक्रम योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित 40 करोड़ 64 लाख रुपए का बजट अनुमोदित किया गया। उन्होंने कहा कि स्पीति में विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाए जा रहे विकासात्यक परियोजनाओं व जन कल्याणकारी कायों को गति प्रदान कर समय पर पूर्ण किया जाए। इस दौरान लंबित पड़े विभिन्न विकास्रात्मक कार्यों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विधायक अनुराधा राणा ने सर्दी के मौसम के दौरान लोक निर्माण विभाग को सडक़ों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए तथा विशेष कर दूरदराज के क्षेत्रों में सम्पर्क सडक़ों को दुरुस्त रखने को कहा ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिले। इसके अलावा उन्होंने विभाग द्वारा विभिन्न निर्माणाधीन भवनों पर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा की और गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर बल दिया।

विधायक ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के जिन स्थानों में सर्दी के दौरान पेयजल की समस्या होती है, वहां पर आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने जल शक्ति विभाग को काज़ा व ताबो में सीवरेज निर्माण संबंधी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश किए। उन्होंने विद्युत विभाग को क्षेत्र में चल रहे विद्युत संबंधित कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग को किसानों को उन्नत किस्म के बीजए कृषि उपकरणए टैंक तथा पाईप इत्यादि समय पर उपलब्ध करवाने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के माध्यम से स्पीति में विभिन्न विकासात्मक कार्य व योजनाएं चलाई जा रही हैं इस अवसर पर एसडीएम एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना शिखा ने बैठक का संचालन किया। बैठक में जिला यूथ अध्यक्ष एवं जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य केसंग रापचिक, टीएसी सदस्य छेवांग रिंगजिन व वीर भगत जिला परिषद सदस्य सन्डु, पंचायत प्रधान काजा सोनम डोलमा, नायब तहसीलदार मोहन सिंह, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग मनोज नेगी, खंड विकास अधिकारी अंशुल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App