गल्र्स होस्टल को 70 हजार की मदद

पूर्व कांग्रेस प्रदेश महासचिव पवन ठाकुर ने बढ़ाए मदद के हाथ
निजी संवाददाता-सरकाघाट
जिला मंडी के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के गल्र्स स्पोट्र्स होस्टल में बुधवार को पूर्व कांग्रेस प्रदेश महासचिव पवन ठाकुर ने 70,000 रुपए की मदद दी। उन्होंने छात्राओं के लिए 20 गद्दे, 20 चादरें, 20 रजाइयां, 20 तलाइयां, 20 तकिए और दो गीजर उपलब्ध कराए। यह कदम उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्या सुरेश पठानिया और एसएमसी प्रधान कमलेश कुमार के आग्रह पर उठाया। पवन ठाकुर ने छात्राओं की सर्दी और गर्मी से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पोट्र्स होस्टल के लैंटर पर टिन की छत लगाने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नया स्पोट्र्स होस्टल बनाने के लिए सरकार से बात की जाएगी। इस मौके पर प्रधानाचार्या सुरेश पठानिया, एसएमसी प्रधान कमलेश कुमार, प्रवक्ता विजय कुमार, भारत भूषण, संजय कुमार, संजय जस्वाल, पीईटी राजेश ठाकुर और पूर्व एनडीएसआई रणजीत सिंह, तेज यिंह शर्मा, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी गुलेरिया, चेयरमैन कश्मीर सिंह, उपाध्यक्ष बृजलाव, पार्षद संजय कुमार, विनोद कुमार , प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे। इसके लिए सभी ने पवन ठाकुर का आभार जताया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App