आज रिज पर गणतंत्र की धूम

27 दल बढ़ाएंगे परेड की शोभा, 25 विभागों के विकास की दिखेगी झलक
स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आज रिज पर मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने शनिवार को ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज सुबह 10:55 पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस का शुभारंभ करेंगे। वहीं, राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में लगभग 27 दल हिस्सा लेंगे, जिसमें जे एंड के राइफल्स, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस के महिला व पुरुष टुकडिय़ां, सेना पाइप बैंड, यातायात पुलिस, पुलिस बैंड, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, डाक सेवा, होमगार्ड बैंड, पूर्व सैनिकों का दल, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, आपदा प्रबंधन समूह तथा पुलिस का श्वान दल शामिल होगा। परेड के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी तथा एएसपी नोडल अधिकारी होंगे।
वहीं, शनिवार को सभी दलों ने पूरी वर्दी के साथ परेड का अभ्यास किया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश व अन्य राज्यों की लोक संस्कृति को बल दिया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजक होंगे। सभी सांस्कृतिक दल अपने कार्यक्रम की बेहतर ढंग से तैयारी कर चुके हैं। एडीएम प्रोटोकॉल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी हैं। मौसम खराब होने की स्थिति में गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में परेड एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसका आयोजन बेहतर ढंग से सुनिश्चित बनाया गया है। परेड में इस वर्ष लगभग पांच बैंड के दल होंगे, ताकि पूरी परेड में बैंड धुन एक समान बजती रहेगी तथा मार्चपास्ट और अधिक आकर्षक बनेगा।
25 विभाग की झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 25 विभागों की झांकियां देखने को मिलेगी। समारोह में 22 जे एंड के राइफल्स, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हिम ऊर्जा, राज्य बिजली बोर्ड, पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, डीआरडीए, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, उद्यान विभाग, राज्य फोरेंसिक सेवाएं, वन विभाग, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकियां शामिल की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि विभाग अपने जन कल्याणकारी कार्यक्रमों व नीतियों का नएपन के साथ प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदर्शन करेंगे।
झांकियों में इन दृश्यों की दिखेगी झलक
झांकियों में मुख्यमंत्री सुखआश्रय योजना के तहत जिला शिमला से अन्य राज्यों के भ्रमण पर गए बच्चे, रोहड़ू की स्पैल वैली, छात्रों को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण, समज त्रासदी में डीएनए मैपिंग की भूमिका, विंटर कार्निवाल, सीए स्टोर, मक्की की खरीद, दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र, पत्तल बनाने और लंगर परोसने आदि की झलकियां देखने को मिलेंगी। इस बार शहर के चयनित स्थानों पर झांकियों को 26 और 27 जनवरी को रखा गया है, क्योंकि आम जनता झांकियों के बारे में आराम से देख और समझा सकते हैं। वहीं सरकार की योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App