राजगढ़ बाजार में अतिक्रमण वालों पर कार्रवाई शुरू

By: Jan 24th, 2025 12:56 am

एसडीएम की अगवाई में पुलिस, नगर पंचायत-रोड सेफ्टी क्लब ने चलाया संयुक्त अभियान, स्थायी रूप से खड़े वाहनों पर चिपकाए नोटिस
नितिन भारद्वाज – राजगढ़
अब न तो राजगढ़ बाजार में अतिक्रमण करने वालों को बख्शा जाएगा और न ही स्थाई रूप से गाडिय़ां खड़ी करने दी जाएंगी। राजगढ़ प्रशासन ने इस मुहिम को अमलीजामा पहनाना आरंभ कर दिया है। राजगढ़ बाजार में यातायात और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण की समस्या को लेकर एसडीएम राजगढ़ की अगवाई में पुलिस, लोक निर्माण विभाग, नगर पंचायत और रोड सेफ्टी क्लब द्वारा गुरुवार को संयुक्त अभियान चलाया गया। एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने बताया कि राजगढ़ बाजार में ट्रैफिक की समस्या विकराल हो गई है। इस समस्या के निराकरण के लिए पुलिस विभाग और रोड सेफ्टी क्लब ने मुहिम आरंभ की है और इसके तहत स्थाई रूप से खड़ी की जा रही गाडिय़ों को चेतावनी देते हुए गाडिय़ों पर नोटिस लगाए जा रहे हैं। आज भी कुछ गाडिय़ों पर नोटिस लगाए गए हैं और भविष्य में उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बहुत से दुकानदार अपना सामान भी दुकानों से बाहर सडक़ में लगा रहे हैं और इससे भी सडक़ संकीर्ण हो जाती है। गुरुवार को पूरे बाजार का निरीक्षण किया गया और दुकानदारों से अपना सामान अंदर रखने का आह्वान किया गया।

कार्रवाई करते हुए कुछ दुकानदारों का सामान उठाया भी गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि सब्जी मंडी में भी सडक़ तक दुकानें सजाई जा रही हैं जो वहां जाम का कारण बनती हैं। चेतावनी के बाद भविष्य में भी जो दुकानदार उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से इस मुहिम में सहयोग करने का आह्वान किया। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने कहा कि गाडिय़ां हटाने में स्थानीय दुकानदारों ने सहयोग किया है और यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। गुरुवार को पिकअप यूनियन को भी निश्चित संख्या से अधिक गाडिय़ां चिन्हित स्थान पर लगाने और गैस सिलेंडर की गाड़ी को लोडिंग और अनलोडिंग के बाद वहां से हटाने की चेतावनी दी गई। हर कहीं खड़े दोपहिया वाहनों को भी हटाया गया और सडक़ में लगाई गई चेनों को हटाने का निर्णय भी लिया गया। संयुक्त अभ्यिान में डीएसपी वीसी नेगी, नगर पंचायत सचिव अजय गर्ग, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग पवन गर्ग, एसएचओ रविंद्र कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज कुलवंत सिंह, रोड सेफ्टी क्लब सदस्यों में विवेक शर्मा, विक्रम ठाकुर, दिनेश आर्य, अनुज ठाकुर आदि भी शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App