अग्रिवीर भर्ती : मैदान में हुआ डिजिटल घड़ी का इस्तेमाल

मैदान में युवाओं ने डिजिटल टाइम का जमकर उठाया लाभ, अग्रिवीर भर्ती में इस बार दो इवेंट के हुए ट्रायल
मंगलेश कुमार-हमीरपुर
इंडियन आर्मी की अग्रिवीर भर्ती दौड़ में पहली बार डिजिटल घड़ी का इस्तेमाल किया गया है। जिसका युवाओं ने खूब लाभ भी उठाया। क्योंकि इससे पूर्व युवाओं को दौड़ के दौरान शेष टाइम का पता नहीं चल पाता था और वह उसके मुताबिक मैदान में दौड़ भी नहीं पाते थे। डिजिटल घड़ी में बड़े-बड़े अक्षरों में टाइम शो हो रहा था और आखिरी क्षणों में युवा अपनी पूरा जान दौड़ में झोंक रहे थे, ताकि वह दौड़ पास कर सकें। यही नहीं युवा भी टाइम को चैलेंज भी नहीं कर सकते थे। 1600 मीटर दौड़ के लिए युवाओं को मैदान के चार चक्कर लगाने थे।
भर्ती मैदान में 5:30 मिनट पर दौड़ पूरी करने वाले युवाओं को एक्सीलेंट गु्रप में शामिल किया जा रहा था। जबकि 5:45 मिनट में दौड़ पूरी करने वाले युवाओं को पास गु्रप में जगह मिल रही थी। डिजिटल स्क्रीन में शो हो रहे टाइम को देखकर युवा दौड़ के आखिरी क्षणों में पूरी ताकत मैदान में लगा रहे थे। इसके चलते कई युवा गश खाकर मैदान में गिर भी रहे थे। मंगलवार को ऊना जिला के एक युवक की दौड़ के दौरान गिरने पर टांग तक टूट गई। उसे एंबुलेंस 108 के माध्यम से मेडिकल अस्पताल हमीरपुर रैफर किया गया था। कई युवा लडख़ड़ाते हुए फौजियों के कंधों का सहारा लेकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। जो युवा पिछले कई माह से दौड़ का प्रशिक्षण कर रहे थे, उन्हें डिजिटल स्क्रीन के टाइम का खूब लाभ उठाया और मैदान में एक्सीलेंट वाले गु्रप में जगह पक्की की। क्योंकि वे युवा टाइम के मुताबिक मैदान में जोर लगा रहे थे। उम्मीद से ज्यादा युवाओं ने अग्रिवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण किया।
भर्ती में सीट-अप और हाईजंप का हुआ ट्रायल
इंडियन आर्मी की अग्रिवीर भर्ती में ट्रायल के तौर पर दो इवेंट पहली बार ऐड किए गए हैं। इनमें युवाओं को कोई नंबर नहीं दिए जा रहे थे और न ही इन इवेंट में असफल रहने वाले युवाओं को बाहर किया जा रहा था। अग्रिवीर भर्ती में पहली बार हाईजंप और सीट-अप का टेस्ट भी युवाओं का लिया गया। युवाओं को मैदान में 40 सीट-अप लगाने पड़ रहे थे और हाईजंप लगाना पड़ रहा था। बताया जा रहा है कि आगामी भविष्य में अग्रिवीर भर्ती में हाईजंप और सीट-अप इवेंट भी ऐड हो सकते हैं। इसके लिए युवाओं का स्टेमिना चैक किया जा रहा था।
ड्रोन की मदद से भर्ती की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई
अग्रिवीर भर्ती में इस बार ड्रोन की मदद से भी भर्ती प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी की गई है, ताकि अगर कोई युवा भविष्य में किसी इवेंट को लेकर दावा करता है, तो उसे यह रिकॉर्डिंग दिखाई जा सके। इंडियन आर्मी का एक जवान वीडिया कैमरे के साथ भी सभी इवेंट की वीडियो रिकॉर्डिंग व फोटोग्राफी भी कर रहा था।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App