पंचायतों के काम रोकने पर गुस्सा
खड्ड पंचायत के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
नगर संवाददाता-ऊना
हरोली विकास खंड के अतर्गत ग्राम पंचायत खड्ड के पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास कार्य रोके जाने का कड़ा विरोध किया है। सोमवार को ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने एडीसी ऊना को ज्ञापन सौंप, विकास कार्यो को शुरु करवाने की मांग उठाई। ग्राम पंचायत खड्ड के प्रधान वीरेंद्र हीर, उप प्रधान रविंद्र खसरू, पंच कमला देवी, गुरपाल सिंह, सुभाष चंद, राकेश कुमार, सोनी लाल सहित अन्य ने कहा कि ग्राम पंचायत खडड में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर पार्क का काम रोक दिया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष है।
उन्होंने कहा कि हरोली में प्रदेश सरकार एक भी अंबेडकर भवन नहीं बना पाई और न ही कोई मूर्ति स्थापित की गई, बल्कि रोकने का काम ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की मंशा विकास करवाने की है तो ग्राम पंचायत खडड में अंबेडकर भवन बनाया जाए, ताकि सरकार की कथनी और करनी का पता चल सके। उन्होंने कहा कि अगर जल्द अंबेडकर भवन का काम शुरू नहीं करवाया गया तो आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App