Arvind Kejriwal ने भाजपा और उसके नेताओं पर लगाया बड़ा आरोप

पैसों के बल पर वोट खरीदने का आरोप
केजरीवाल का बीजेपी के नेताओं पर प्रहार; कहा, यह लोकतंत्र के लिए खतरा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
दिल्ली में चुनावी प्रचार के बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और उसके नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि दिल्ली के यह चुनाव अलग हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के डेढ़ महीने पहले से ही पैसे, जूते, बेडशीट, साडिय़ां, राशन, सोने की चेन का खुला वितरण शुरू हो गया है। किसी को भी चुनाव आयोग का डर नहीं है कि कोई रोकेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह वितरण पुलिस सुरक्षा में किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि ये हमारे देश के लिए बहुत खतरनाक है।
यह वितरण सरकारी पैसे से नहीं किया जा रहा है। इसे ‘गाली-गलौज’ पार्टी के कुछ नेता बांट रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया? वोट खरीदने के लिए पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है? यह उनके भ्रष्टाचार का पैसा है, जो उन्होंने देश को लूटकर कमाया है। आप नेता ने कहा कि वे जो भी बांट रहे हैं उसे स्वीकार करें, लेकिन एक बात याद रखें, अपना वोट न बेचें।
कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए शाह को समझाएं योगी
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गत गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर जो भी कहा, मैं उससे बिलकुल सहमत हूं। उन्होंने कहा है कि वह अमित शाह को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गाइड करें और उन्हें बैठाकर समझाएं।
जो योजनाएं लागू हैं, उनका ऐलान मत करना
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी शनिवार को अपने संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी करेगी। इससे पहले दो हिस्सों में पार्टी कई सारी योजनाओं का ऐलान कर चुकी है। अब केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह शनिवार को संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी करेंगे। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री से खास अपील की है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में जो योजनाएं पहले से लागू हैं, उनका फिर से ऐलान मत कर देना। बीजेपी का अपना प्लान क्या है, वो बताना।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App