आशा कुमारी ने त्यागी बिजली सबसिडी
पूर्व विधायक ने बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता को सौंपा पत्र
स्टाफ रिपोर्टर-डलहौजी
डलहौजी हल्के की पूर्व विधायक आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आहवान पर बिजली सबसिडी त्याग दी है। आशा कुमारी ने गुरुवार को अपने बिजली के तीनों मीटरों की सब्सिडी त्यागने का प्रपत्र भरकर बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता ईं राजीव ठाकुर को सौंपा दिया है। आशा कुमारी ने कहा कि सरकार की ओर से बिजली बिलों पर दी जाने वाली सबसिडी का त्याग करके इसे प्रदेश के विकास कार्यों में लगाया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश के सभी साधन संपन्न लोगों से भी इस अभियान में जुडऩे और सबसिडी छोडऩे की अपील की है।
आशा कुमारी ने कहा कि प्रदेश के विकास और संसाधनों के सही उपयोग के लिए मुख्यमंत्री की यह एक सकारात्मक पहल है, इससे जरूरतमंदों को भी लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आहवान पर प्रदेश के नेताओं और अधिकारियों द्वारा बिजली सबसिडी त्यागने की मुहिम के आहवान के चंबा जिला में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैैं। इस अवसर पर विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता पंकज राठौड़ और कनिष्ठ अभियंता अमीर चंद भी मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App