अश्वनी कुमार को चुना प्रधान

तीन वर्षों के लिए करवाएं पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की पंजगाईं इकाई के चुनाव
निजी संवाददाता-बरमाणा
पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन जिला बिलासपुर सदर खंड के तहत पंजगाईं इकाई की बैठक प्रधान बाबू राम गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला प्रधान जगदीश दिनेश, जिला महामंत्री चेत राम वर्मा, सदर खंड सचिव राम प्रकाश वर्मा, प्रेम सिंह चंदेल प्रधान बैरी बरमाणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में दिवंगत आत्माओं की शांति के दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में वित्त सचिव अश्वनी कुमार शर्मा द्वारा इकाई का लेखा जोखा रखा गया, जिसे सभी समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा पारित कर दिया गया। तदोउपरांत वर्तमान प्रधान बाबू राम गौतम ने अपनी कार्यकारिणी को भंग करते हुए आगामी तीन वर्षों के लिए चुनाव करवाने की घोषणा की तथा जिला महामंत्री चेत राम वर्मा को चुनाव अधिकारी और राम प्रकाश सचिव सदर खंड को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। पंजगाईं इकाई के चुनाव सर्वसम्मति से करवाए गए, जिसमें अश्वनी कुमार शर्मा को प्रधान पद की कमान सौंपी गई। जय कृष्ण शर्मा, राज ठाकुर, मृदुला शर्मा, हरनाम शर्मा, जयनंद शर्मा, खियाली राम शर्मा, ओम प्रकाश, सोम प्रकाश शर्मा, सुरेश गौतम, नंद लाल, राम रथ भारद्वाज, पदम देव, राम प्रकाश वर्मा, मुंशी, कालू राम, अशोक, खेम राज, नरोत्तम दास सहित अन्य पेंशनर्ज उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App