आज से आठ मार्च तक जागरूकता अभियान

By: Jan 22nd, 2025 12:10 am

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर जिला में होगा कार्यक्रम का शुभारंभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर जिला में 22 जनवरी से आठ मार्च तक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रभात फेरी के आयोजन के उपरांत बचत भवन से हस्ताक्षर एवं शपथ ग्रहण समारोह के साथ अभियान का शुभारंभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में आठ मार्च तक प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। वह मंगलवार को विशेष जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों की रूपरेखा की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। मुकेश रेप्सवाल ने प्रभावी जागरूकता गतिविधियों के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं सहित पंचायतीराज राज प्रतिनिधियों सहित स्वैच्छिक संगठनों की भी सक्रिय भूमिका को सुनिश्चित बनाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

उन्होंने बालिकाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित प्रभावी जागरूकता गतिविधियों के आयोजन को लेकर विद्यालय स्तर पर प्रार्थना सभा के दौरान विशेष सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 28 जनवरी तथा 28 फरवरी को सभी शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी को जागरूकता सामग्री उपलब्ध करवाने को निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों में स्थापित सेनेटरी पैड मशीनों तथा इंसीनरेटर को सुचारू बनाए रखने को कहा। उन्होंने आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य, पौधारोपण गतिविधियां, पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी प्रदान करने के साथ सभी शिक्षण संस्थानों में महिला हेल्पलाइन 181 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी भी सुनिश्चित बनाने को कहा। मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में दसवीं तथा जमा-दो की मेरिट सूची में आने वाली छात्राओं को सम्मानित करने के साथ बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान में विशेष योगदान देने वाले पुलिस कर्मी भी सम्मानित होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App