प्रदेश में होगी आयुष चिकित्सकों की भर्ती

बिलासपुर में आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने किया सरकार की योजनाओं का खुलासा, कैबिनेट में जाएगा प्रस्ताव
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर
हिमाचल में आयुष स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करना मुख्य मकसद है। इसके तहत राज्य सरकार ने हाल ही में 150 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की है जिससे आयुष प्रणाली को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। सरकार ने अब वित्तीय निर्णय लेकर इन्हें राज्य भर के अस्पतालों में नियुक्त किया है। सरकार जल्द ही और आयुष चिकित्सकों की भर्ती करने जा रही है, जिसका निर्णय कैबिनेट में जल्द लिया जाएगा। यह बात बिलासपुर में आयुष, कानून, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कही। उन्होंने बताया कि सरकार आयुष स्वास्थ्य प्रणाली की मजबूती के लिए हर स्तर पर कदम उठा रही है। सरकार ने रेजिडेंशियल पंचकर्मा टूरिज्म को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि रेजिडेंशियल पंचकर्मा की शुरुआत पायलट बेस पर की जाएगी। पहले चरण में रेजिडेंशियल पंचकर्मा सेवा तीन स्थानों शिमला का क्षेत्रीय चिकित्सालय, पपरोला कांगड़ा का आयुर्वेदिक अस्पताल और मनाली में शुरू की जाएगी। इस पहल की विशेष बात यह है कि राज्य पर्यटन विभाग के साथ मिलकर इसे शुरू किया जाएगा। पारंपरिक आयुर्वेदिक उपचार केंद्रों के मुकाबले जहां मरीजों को चिकित्सा वातावरण में रखा जाता है। इस मॉडल में चिकित्सा पर्यटन को प्राथमिकता दी जाएगी। यहां आने वाले पर्यटकों को पंचकर्मा उपचार के साथ आरामदायक होटलों में ठहरने की सुविधा के साथ विशेष पैकेज तैयार किए जाएंगे। यह मॉडल ऋषिकेश, केरल व अन्य राज्यों में आयुर्वेदिक चिकित्सा पर्यटन के सफल उदाहरणों से प्रेरित है।
खिलाडिय़ों को स्टाइपेंड
मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल की पहचान बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए कैश रिवाड्र्स की राशि बढ़ाई है। सरकार स्कूल और कालेज स्तर पर खिलाडिय़ों को स्टाइपेंड देने की योजना भी बना रही है, जिसमें उन्हें खेल सामग्री, जूते और कपड़े जैसी सुविधाएं मिलेंगी। खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने को बिलासपुर में खेल मैदानों को दुरुस्त किया गया है। बिलासपुर के इंडोर स्टेडियम के सुधार के लिए भी पैसे जारी किए गए हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App