रोहडू को बड़ी राहत, बाजार-अस्पताल जाना हुआ आसान

By: Jan 25th, 2025 12:55 am

नगर परिषद ने नए बस अड्डे को जोडऩे वाली सीढिय़ों को आम जनता के लिए खोला

स्टाफ रिपोर्टर—रोहडू़
नगर परिषद रोहड़ू ने जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए नए बस अड्डे को पुराने रोहड़ू-चिडग़ांव सडक़, मुख्य बाजार और अस्पताल से जोडऩे वाली सीढिय़ां और रास्ता आम जनता के लिए खोल दिया है। यह परियोजना लगभग 5 लाख रुपए की लागत से पूरी की गई है और इस कार्य को पूरा करने में विभिन्न विभागों का भी सहयोग रहा। इस नई सुविधा से बस अड्डे में आने-जाने वाले यात्रियों, बाजार पहुंचने वाले लोगों और अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले, लोगों को खतरनाक और ऊंची चढ़ाई वाली पगडंडी से होकर गुजरना पड़ता था, जो न केवल असुविधाजनक थी, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ाती थी। इस परियोजना से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि समय और ऊर्जा की भी बचत होगी। नए बस स्टैंड के पास जिलाधीश द्वारा आबंटित पार्किंग सुविधा से लोग अपने वाहनों को खड़ा कर सीधे बाजार और अस्पताल तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने में हिमाचल पथ परिवहन निगम और लोक निर्माण विभाग का नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने धन्यवाद किया।

नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक चौहान और उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि परिषद आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए लगातार प्रयासरत है। यह परियोजना इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनहित से जुड़े अन्य कार्यों को भी तेजी से पूरा किया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने इस नई सुविधा का स्वागत करते हुए नगर परिषद और सहयोगी विभागों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इसे एक बड़ी राहत बताते हुए कहा कि इससे न केवल उनकी यात्रा सरल होगी, बल्कि सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। नगर परिषद रोहड़ू का यह प्रयास स्मार्ट शहर विकास के दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो शहर की आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने के साथ-साथ नागरिकों के जीवन को भी सरल और सुरक्षित बना रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App