शिमला के लोगों पर राय पर बनेगा बजट

नगर निगम के मेयर शहरवासियों से लेंगे सुझाव, अधिकारियों के साथ अगले हफ्ते से शुरू होगा बैठक का सिलसिला
स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
नगर निगम का बजट फरवरी में घोषित होने वाला है। ऐसे में बजट को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां नगर निगम ने शुरू कर दी है। बजट पेश करने से पहले नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान शहरवासियों से भी सुझाव लेने वाले हैं। लोगों के सुझाव को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक होगी और लोगों के सुझाव को बजट में शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा अगले हफ्ते से अब नगर निगम के मेयर सभी अधिकारियों के साथ बैठक का सिलसिला भी शुरू करने वाले हैं। पहले नगर निगम के मेयर मंगलवार से अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले थे, लेकिन मेयर ने पहले सैहब कर्मचारियों के बीमों को लेकर कार्य करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मेयर का कहना है कि बजट मे सैहब कर्मचारियों को भी शामिल किया जाना अनिवार्य है। इसमें शहरवासियों को बीमा करवाने का तोहफा भी दिया जा सकता है। ऐसे में अब अगले हफ्ते से ही अधिकारियों के साथ बैठक होगी। बैठक से पहले नगर निगम के मेयर ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि बजट को लेकर सभी प्रकार के कार्य एक हफ्ते में पूरा कर लें, ताकि बजट की बैठक में कोई भी जनहित की व्यवस्था न छूटे। हालांकि पिछले बजट में जो घोषणाएं हुई थी। उसको लेकर भी सभी प्रकार की रूपरेखा तैयार करने के आदेश मेयर ने दिए हैं, ताकि उन्हें फिर से बजट में लाया जा सके और उन कार्यों को धरातल में उतारा जा सके।
ऑनलाइन व्यवस्था को लेकर भी होगी चर्चा
नगर निगम अपने सभी कार्यों को ऑनलाइन करने जा रहा है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। वहीं, 70 प्रतिशत कार्य भी नगर निगम प्रशासन ने पूरा कर लिया है। ऐसे में अब लोगों को इसकी सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में इसको लेकर भी बजट में चर्चा की जानी है। नगर निगम का लक्ष्य है कि अप्रैल से यह व्यवस्था शहरवासियों को मिलना शुरू हो सके।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App