केलांग-दारचा सडक़ पर ट्रायल सफल रूटीन में चलेगी बस, मिलेगी सुविधा

कार्यालय संवाददाता-केलांग
लाहुल-स्पीति में मार्ग बहाली होते ही एचआरटीसी प्रबंधन रूटों पर बसें चला रहा है। केलांग-उदयपुर, केलांग-मनाली के बाद अब एचआरटीसी केलांग डिपो केलांग-दारचा रूट भी बस सेवा रूटीन में शुरू करेगा। शुक्रवार को एचआरटीसी प्रबंधन ने दारचा रूट पर बस का ट्रायल किया और यह ट्रायल सफल रहा है। अब निगम प्रबंधन ने रूटीन में लोगों को बस सुविधा देने के लिए बस चलाने का निर्णय लिया है। शनिवार से बस केलांग से दारचा के लिए सुबह आठ बजे चलेगी। वापस दारचा से नौ बजे और दोपहार बाद तीन बजे केलांग से दारचा चलेगी और वापस चार बजे जाएगी। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष उपाध्याय ने कहा कि शुक्रवार को दारचा रूट पर भी बस का ट्रायल किया गया है।
अब रूटीन में बस सेवा लोगों को मिलेगी। बता दें कि बर्फबारी के कारण लाहुल-स्पीति के बस रूट बंद हो गए हैं। जैसे-जैसे लाहुल-स्पीति में बर्फ से बंद हुई सडक़ें बहाल हो रही हैं। वैसे ही एचआरटीसी केलांग डिपो अपनी बस सेवा को शुरू कर रहा है। वहीं, शुक्रवार को मनाली-केलांग और केलांग मनाली के बीच भी बस सेवा आरंभ हो गई है। लाहुल के लोगों ने एचआरटीसी की बस में यात्रा की। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि जैसे-जैसे अन्य मार्ग भी बसों के चलने योग्य होंगे तो तुरंत मार्गों की स्थिति को देखते हुए बस सेवा को आरंभ किया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App