केबल जली…चंबा में बिजली गुल
भूरी सिंह पावर हाउस के कंट्रोल रूम में फाल्ट
विशाल जोशी – चंबा
बिजली बोर्ड के भूरी सिंह पावर हाउस के कंट्रोल रूम में बिजली की मेन केबल जलने से शनिवार शाम को शहर में करीब अढाई घंटे बिजली गुुल रही। इसके चलते कडाके की ठंड में लोग काफी परेशान दिखे। बिजली बोर्ड के स्टाफ ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली व्यवस्था को शाम साढे छह बजे दोबारा बहाल करने में सफलता हासिल की। शनिवार दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे अचानक शहर में बिजली गुल हो गई। करीब आधा घंटे के बाद बोर्ड स्टाफ ने तकनीकी फाल्ट को दुरूस्त कर दिया। मगर कुछ देर बाद दोबारा बिजली दोबारा से ठप हो गई। लंबे इंतजार के बाद जब बिजली व्यवस्था बहाल न हुई तो लोगों ने बोर्ड के शिकायत कक्ष सहित अधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क करना आरंभ कर दिया गया।
बोर्ड की ओर से सूचित किया गया कि पावर हाउस में मेन केबल के बस्र्ट हो जाने से यह समस्या पैदा हुई है। शाम साढे छह बजे बाद बिजली आने से शहर रोशनी से गुलजार हो पाया। उधर, बिजली बोर्ड उपमंडल नं-एक के सहायक अधिशासी अभियंता इंजीनियर हंसराज चौहान ने बताया कि भूरी सिंह पावर हाउस के कंट्रोल रूम में मेन केबल के जल जाने से शहर में बिजली गुल हुई थी। उन्होंने बताया कि केबल को दोबारा से दुरूरूत कर बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है। बहरहाल, शनिवार शाम चार से साढे छह बजे तक बिजली गुल रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एचडीएम
बादल छाए रहने से ठंड से ठिठुरे लोग
आसमान में छाए बादलों के बीच अढ़ाई घंटे लाइट गुल रहने से लोग परेशान होते रहे। हाल यह रहा कि लोगों को हाड़तोड़ ठंड के बीच मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं इस बीच लोग बिजली बोर्ड के दफ्तर में फोन कर बार-बार लाइट के बाद में पूछताछ करते रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App