कैग रिपोर्ट : दिल्ली शराब नीति से सरकारी खजाने को 2026 करोड़ का नुकसान

By: Jan 11th, 2025 10:59 pm

शराब नीति पर लीक कैग रिपोर्ट का बड़ा दावा, लाइसेंस में गड़बड़ी
केजरीवाल सरकार ने बिना एलजी की मंजूरी लिए फैसले
भाजपा ने बोला हमला, आप ने किया पलटवार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

दिल्ली शराब नीति पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट ने दिल्ली सरकार को झकझोर दिया है। कैग की लीक हुई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली सरकार की अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति में कई गंभीर खामियां थीं, जिसके कारण सरकारी खजाने को 2026 करोड़ का नुकसान हुआ। खासकर दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस शराब नीति को लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। कैग की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि शराब नीति अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रही और आम आदमी पार्टी के नेताओं को कथित तौर पर रिश्वत से फायदा पहुंचा। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व वाले मंत्रियों के समूह (जीओएम) द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया था। रिपोर्ट में लाइसेंस जारी करने से लेकर नीतिगत कमियां और नियमों के उल्लंघनों को उजागर किया गया है। सीएजी रिपोर्ट को अभी दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाना है। रिपोर्ट से पता चलता है कि सभी संस्थाओं को शिकायतों के बावजूद बोली लगाने की अनुमति दी गई थी। बोलीदाताओं की वित्तीय स्थितियों की जांच नहीं की गई थी। इसमें कहा गया है कि घाटे की रिपोर्ट करने वाली संस्थाओं को भी बोली लगाने की अनुमति दे दी गई या उनके लाइसेंस रिन्यू कर दिए गए।

इसके अलावा, सीएजी ने पाया कि उल्लंघनकर्ताओं को जानबूझकर दंडित नहीं किया गया। रिपोर्ट में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है कि नीति से संबंधित प्रमुख निर्णय कैबिनेट की मंजूरी या उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना लिए गए थे। साथ ही आधिकारिक प्रक्रिया के विपरीत नए नियमों को समर्थन के लिए विधानसभा के समक्ष पेश नहीं किया गया। उधर, बीजेपी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा है कि दिल्ली में 2026 करोड़ का राजकोषीय घाटा हुआ है। श्री ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कहा था पाठशाला बनाएंगे, लेकिन मधुशाला बनी। यह लोग झाड़ू की बात करते थे, लेकिन झाड़ू से दारू पर आए। यह लोग स्वराज की बात करते थे, लेकिन शराब पर आए। इनकी 10 सालों की यात्रा घोटालों और आप के पाप की है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर आप नीतियां इतनी अच्छी थीं, तो उसे वापस क्यों ले लिया गया। जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर, कुशासन पर उतारू। लूट का ‘आप’ दा मॉडल खुलेआम सामने आया है और वह भी शराब जैसी किसी चीज पर। बस कुछ ही हफ्तों की बात है जब उन्हें उनके कुकर्मों के लिए दंडित किया जाएगा। शराबखोरी पर कैग रिपोर्ट से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार की पोल खुल गई है। नीति कार्यान्वयन में जानबूझकर चूक और सरकारी खजाने को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान। वहीं बीजेपी के दावे पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट कहां है और ये दावे कहां से आ रहे हैं? क्या ये कैग रिपोर्ट बीजेपी दफ्तर में जमा की गई है? वहीं संजय सिंह यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। एक तरफ कहते हैं कि कैग रिपोर्ट पेश नहीं की गई है और दूसरी तरफ ऐसे दावे कर रहे हैं?


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App