बस से भिड़ी कार, एक की मौत

रायसन की कैच फैक्टरी के पास शुक्रवार रात पेश आया हादसा, कार चालक की मौके पर गई जान
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर रायसन स्थित कैच फैक्टरी के पास शुक्रवार देर रात को बस और ऑल्टो कार में जोरदार भिड़ंत हुई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, कार में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में लाया गया। आपातकालीन एंबुलेंस के माध्यम से घायल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। वहीं, पुलिस ने चाल के शव को कब्जे में लिया है। एसपी कुल्लू डाक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि रायसन में कैच फैक्ट्री के समीप एचआरटीसी और एक कार की आपस में जोरदार टक्कर हुई। टक्कर से कार में सवार में एक व्यक्ति दिनेश कुमार (32) निवासी छाकी, जिला कुल्लू की मृत्यु हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति विजय (32) निवासी छाकी दुर्घटना में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। शव को कब्जे में लिया था। शनिवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
गलत दिशा से आ रहा ऑटो बसे से टकराया
कुल्लू। जिला कुल्लू के बजौरा स्थित भैंसनाला के पास एक ऑटो ने बस को टक्कर मार दी। इस टक्कर में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चालाने का मामला दर्ज हुआ है। भुंतर थाने में दी शिकायत में पुष्पराज ने कहा है कि बीते शुक्रवार को भैंसनाला के पास शाम के समय एक ऑटो बजौरा से कुल्लू की ओर तेज गति से आ रहा था और उसने बस को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना ऑटो चालक की लापरवाही के कारण हुई है। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू डाक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App