12 ड्राइवरों के काटे चालान

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर द्वारा नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान 12 लोगों के चालान किए गए हैं। वहीं, एक लाख 22 हजार 500 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है। इससे पहले क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा भी कार्रवाई की गई है। आगामी भविष्य में भी विभाग की यह कार्रवाई जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा नम्होल, ब्रहमपुखर, फोरलेन, गरामोड़ा, ग्वालथाई सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। विभिन्न वाहनों की चैकिंग भी की गई। बताया जा रहा है कि वाहनों की चैकिंग के दौरान कई खामियां पाई गई। इन वाहनों चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर राजेश कौशल ने बताया नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App