Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी टीमों का ऐलान, कौन अंदर कौन बाहर, जानिए

By: Jan 12th, 2025 9:57 pm

नजमुल हुसैन शांतो कप्तान, शाकिब हसन लिटन दास बाहर

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अगले महीने शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश के इस स्क्वाड में स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को शामिल नहीं किया है। शाकिब अलावा अनुभवी खिलाड़ी लिटन दास को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। आईसीसी के टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शांतो को कप्तान नियुक्त किया है। इसके अलावा टीम में महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम को मौका मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को करारा झटका लगा है। शाकिब अपने गेंदबाजी एक्शन के दूसरे परीक्षण में असफल रहे, जिसके बाद उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया।

बांग्लादेश की टीम— नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।

मिचेल सेंटनर कप्तान, विलियम्सन की वनडे टीम में वापसी

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन को भी टीम में जगह मिली है। विलियम्सन 14 महीने बाद वनडे टीम में लौटे हैं। उन्होंने अपने देश के लिए आखिरी वनडे मैच वनडे वल्र्ड कप-2023 का सेमीफाइनल खेला था, जो नवंबर में हुआ था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, नाथन स्मिथ, बेन सियर्स और और विलियम ओरूर्के जैसे गेंदबाजों को शामिल किया गया है। पिछले साल टी-20 वल्र्ड कप 2024 के दौरान रिजर्व खिलाड़ी रहे बेन सियर्स घुटने की चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड की टीम— मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चापमैन, ड्वेन कॉन्वे, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App