Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

By: Jan 13th, 2025 12:41 pm

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लंबे समय बाद टीम में इब्राहिम जादरान की वापसी हुई है। वहीं, स्पिनर मुजीब उर रहमान टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं, क्योंकि वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। मुजीब की जगह टीम में मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर को जगह दी गई है। इसके अलावा सिद्दीकुल्लाह अटल भी जगह बनाने में सफल हुए हैं।

बता दें कि अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी में है। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमें हैं। इस टूर्नामेंट में उनका पहला मुकाबला 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। जबकि दूसरा मैच 26 फरवरी को इंग्लैंड के साथ होने वाला है। वहीं, लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस प्रकार है टीम- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजेई, महोम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।

रिजर्व- दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App