चंडीगढ़ मेयर चुनाव : 30 जनवरी को मतदान, भाजपा-आप-कांग्रेस नेता जीत को मैदान में उतरे

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को भरे नामाकंन
30 जनवरी को मतदान, भाजपा-आप-कांग्रेस नेता जीत को मैदान में उतरे
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंडीगढ़
चंडीगढ़ के मेयरए सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के 30 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर आज नामांकन पत्र भरे गए। मेयर के लिए आम आदमी पार्टी की काउंसलर प्रेम लता तथा भाजपा की काउंसलर हरप्रीत कौर बबला की बीच मुकाबला होगा भाजपा की तरफ से मेयर पद के लिए पार्षद हरप्रीत कौर बबलाए सीनियर डिप्टी मेयर के लिए विमला दुबे और डिप्टी मेयर के लिए लखवीर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। उधर, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मेयर चुनाव को लेकर किए गए गठबंधन के तहत मेयर के लिए आप की काउंसलर प्रेम लता, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस के काउंसलर जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस की ही काउंसलर तरुणा मेहता ने अपना नामांकन दाखिल किया। 30 जनवरी को मेयर चुनाव होने हैं। इससे पहले यह चुनाव 24 जनवरी को होना था जिसके लिए 20 जनवरी को नामांकन था।
भाजपा और कांग्रेस ने नामांकन भी भर दिया था, लेकिन इस बीच आप के काउंसलर और माजूदा मेयर कुलदीप कुमार ने मेयर चुनाव की तिथि को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पटीशन दायर कर दी थी जिसको लेकर हाईकोर्ट ने सुनवाई दौरान चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद प्रशासन ने मेयर का चुनाव 30 जनवरी को करवाने के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया थाए इसी वजह से अब शनिवार 25 जनवरी को दोबारा नामांकन भरे गए। नामांकन पत्र भरने का बाद मेयर कुलदीप कुमार ने कहा कि इस बार मेयर पद का चुनाव आम आदमी पार्टी ही जीतेगी। मेयर पद के लिए आप की उमीदवार प्रेमलता ने कहा कि अगर वे जीतीं तो चंडीगढ़ के लिए काम करेंगी और अपने से छोटे कार्यकर्ताओं की सलाह के साथ चलेंगी। उधर बीजेपी के प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा कि आप एकजुट नहीं है। इनको मेयर पद पाने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ेगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App