कशमल पर कोहराम…फील्ड में उतरी टीम

कुठेहड़ पंचायत का किया दौरा; अवैध दोहन की शिकायतों पर सख्त हुआ वन विभाग, जड़ें उखाडऩे की जांच-पड़ताल तेज
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
वन परिक्षेत्र मसरूंड में औषधीय पौधे कशमल की जड़ों के निजी भूमि की आड़ में सरकारी भूमि से अवैध दोहन की शिकायतों की जांच हेतु गठित टीम को फील्ड में उतार दिया गया है। वन विभाग की टीम शिकायतकर्ताओं के सहयोग से सरकारी भूमि से कशमल के उखाडऩे की शिकायतों की वेरिफेशन के काम में जुटी है। यह टीम फील्ड में जांच प्रक्रिया निपटाने के बाद रिपोर्ट वनमंडलाधिकारी चंबा को सौंपेगी। डीएफओ चंबा कृतज्ञ कुमार ने खबर की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों वन विभाग को शिकायतें मिली थी कि वन परिक्षेत्र मसरूंड की विभिन्न पंचायतों में निजी भूमि की आड़ में सरकारी भूमि से कशमल की जड़ों को उखाडक़र वनसंपदा को नुकसान पहुंचाया गया है।
इन शिकायतों के बाद वन विभाग की ओर से कशमल की जड़ों के दोहन व निर्यात पर रोक लगाने के साथ ही जांच हेतु विशेष टीमें गठित की गई थी। इन जांच टीमों ने अब निजी भूमि की आड़ में सरकारी भूमि से कशमल उखाडऩे की जांच आरंभ कर दी है। सोमवार को जांच टीम ने कुठेहड़ पंचायत का दौरा कर जमीनी हकीकत जांची। इस जांच में पारदर्शिता को बरकरार रखने के लिए शिकायतकर्ताओं से भी सहयोग मांगा गया है। बहरहाल, वन परिक्षेत्र मसरूंड में निजी भूमि की आड में सरकारी भूमि से कशमल उखाडऩे की शिकायतों की जांच आरंभ हो गई है।
निजी भूमि की आड़ में सरकारी जमीन से कशमल उखाडऩे की जांच के लिए टीमें पहले ही गठित कर दी गई थीं। अब ये टीमें विभिन्न पंचायतों का दौरा कर शिकायतों की जांच में जुट गई हैं। फील्ज में जांच प्रक्रिया मुकम्मल करके टीमें रिपोर्ट मुख्यालय भेजेंगी। विभाग देखेगा कि कहीं कोई भी गड़बड़ तो नहीं हुई है।
कृतज्ञ कुमार, डीएफओ, चंबा
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App