यशोवर्धन को दिया 25 हजार का चेक

योगा चैंपियन यशोवर्धन अत्री का हिम अकादमी स्कूल के प्रांगण में भव्य स्वागत
कार्यालय संवाददाता – हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के छात्र यशोवर्धन अत्री ने सिंगापुर में आयोजित 10वीं एशियन योग स्पोट्र्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में एशिया के नौ देशों भारत, सिंगापुर, मलेशिया, वियतनाम, हांगकांग, यूएई, ईरान, थाईलैंड और कोरिया ने भाग लिया। कठिन प्रतिस्पर्धा के बावजूद यशोवर्धन ने अपने योग कौशल और समर्पण से पदक पर कब्जा जमाया। सिंगापुर से घर लौटने पर हिम अकादमी के प्रांगण में यशोवर्धन और उसके माता-पिता का भव्य स्वागत किया। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने यशोवर्धन को पच्चीस हजार रुपए का चैक और अगले सत्र से उसकी पचास प्रतिशत फीस माफ करके सम्मानित किया। यशोवर्धन के सम्मान के साथ ही उसको प्रशिक्षित करने वाले कोच जिम्मी ठाकुर को भी इक्यावन सौ रुपए देकर सम्मानित किया। चेयरपर्सन आरसी लखनपाल, वाइसपर्सन सीपी लखनपाल, निदेशक पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डा. हिमांशु शर्मा, उपप्रधानाचार्य अश्वनी कुमार, समन्वयिका कंचन लखनपाल, मनीषा मारवाह, वनिता गुप्ता, कोच जिम्मी ठाकुर, स्पोट्र्स समन्वयक पीयूष शर्मा उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App