Chintpurni Mandir: मां चिंतपूर्णी के VIP दर्शन महंगे, प्रति श्रद्धालु देने होंगे इतने रुपए

By: Jan 14th, 2025 1:23 pm

दिनेश कालिया—चिंतपूर्णी

माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में सुगम दर्शन प्रणाली में मंगलवार से बड़ा परिवर्तन हो गया है। अब मंदिर में सुगम दर्शन के लिए नई प्रणाली लागू की गई। करीब 2 महीने से मंदिर न्यास द्वारा इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया था, जिसे मकर संक्रांति के दिन से लागू कर दिया गया है। दरअसल माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में सुगम दर्शन के लिए 1100 रुपए की पर्ची कटवाकर पांच श्रद्धालु माता के सुगम दर्शन कर पा रहे थे, लेकिन अब प्रति श्रद्धालु वीआईपी दर्शन के लिए 300 रुपए अदा करने होंगे, जबकि मंदिर परिसर में अधिक भीड़भाड़ वाले दिनों के दौरान सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपए की पर्ची कटवानी पड़ेगी।

अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर का कहना है कि मंदिर न्यास द्वारा सुगम दर्शन प्रणाली के तहत पहले 1100 रुपए लिए जाते थे, लेकिन श्रद्धालुओं के फीडबैक के बाद इसमें बदलवा करते हुए अब प्रति श्रद्धालु 300 रुपए का शुल्क तय किया गया। उन्होंने बताया कि दिन में सिर्फ 500 पास बनाकर वीआईपी दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी, ताकि पंक्ति व्यवस्था प्रभावित न हो। इसके अलावा उन्होंने कहा वीआईपी श्रद्धालुओं को मंदिर न्यास की ओर से बाबा श्री माई दास सदन में बने वेटिंग हॉल में बैठने की व्यवस्था की गई है और वहां से इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के माध्यम से मंदिर की लिफ्ट तक ले जाया जाएगा और वहां लिफ्ट के माध्यम से दर्शन करवाएं जाएंगे। श्री गुर्जर ने कहा कि भविष्य में भी श्रद्धालुओं के फीडबैक के अनुसार व्यवस्था में बदलवा होते रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App