एचपीयू के नोएडा सेंटर में लगेंगी कक्षाएं

2016 से बंद है केंद्र, विश्वविद्यालय अथॉरिटी से कर रहा पत्राचार
स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
प्रदेश विश्वविद्यालय के इक्डोल विभाग का दिल्ली स्थित नोएडा सेेंटर अब जल्द ही शुरू हो सकता है। इसके लिए एचपीयू की रिसोर्स मोबलाइजेशन कमेटी की बैठक में भी चर्चा हो चुकी है। वहीं कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने भी यहां जल्द कक्षाएं शुरू करने और संभावनाएं तलाशने के लिए कहा है। एचपीयू का दिल्ली स्थित नोएडा सेंटर साल 2016 से बंद पड़ा है। एचपीयू की मानें, तो सिक्योटिरी से लेकर अन्य खर्चों के लिए हर माह एक लाख का खर्चा है, जबकि इसी एवज में किसी भी तरह का रेवन्यू नहीं आ रहा। ऐसे में अब प्रशासन की ओर से नोएडा अथॉरिटी से डिस्कस कर कैसे यहां पर रेवन्यू एकत्रित किया जाए, इस पर विचार चल रहा है।
यहां पर छात्रों का ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर चलाने की भी योजना है और साथ ही एजुकेशन इंस्टीट्यूट चलाए जाने पर भी काम हो सकता है। इसकी संभावनाएं तलाशी जा रही है। नोएडा अथॉरिटी यदि परमिशन दे, तो पार्टनरशिप में यहां काम हो सकता है। गौर रहे कि साल 2016 तक एचपीयू के नोएडा सेंटर में छात्रों को बड़ी सुविधा मिलती थी। खासकर हिमाचल से बाहर अन्य राज्यों के छात्रों के लिए यह सेेंटर एक बेहतर विकल्प था। उन्हें स्टडी मैटीरियल या किसी भी जानकारी के लिए एचपीयू नहीं आना पड़ता था। हिमाचल में इक्डोल के छह सेंटर चल रहे हैं, लेकिन राज्य से बाहर छात्रों की सुविधा को कोई भी सेंटर नहीं है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App