दो प्रधानाचार्य-पांच शिक्षकों को कालेज शिक्षक अवार्ड, उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी की गाइडलाइन
शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी तय करेगी नाम
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
स्कूलों के बाद अब कालेजों में शिक्षकों को अवार्ड देने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें दो प्रधानाचार्य और पांच शिक्षकों को यह अवार्ड मिलेगा। इसके साथ ही इसमें किस क्राइटेरिया में कितने अंक मिलेंगे अब यह भी तय कर दिया गया है। इस दौरान प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग और फाइनल सिलेक्शन के लिए अलग-अलग कमेटी बनेगी। फाइनल सिलेक्शन कमेटी में शिक्षा सचिव अध्यक्ष, उच्च शिक्षा निदेशक सदस्य और जाने पहचाने शिक्षाविद् सदस्य होंगे। प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग कमेटी में उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक अध्यक्ष, विभाग के ओएसडी. कालेज व जाने पहचाने शिक्षाविद् सदस्य होंगे। स्पॉट इवैलुएशन उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से नॉमिनेटेड व्यक्ति द्वारा की जाएगी।
इसमें प्रधानाचार्य के लिए बतौर प्रधानाचार्य एक वर्ष का नियमित कार्यकाल और शिक्षक के लिए पांच वर्ष का नियमित कार्यकाल अनिवार्य होगा। इनकी एसीआर में वेरी गुड रिमाक्र्स भी जरूरी किया गया है। अवार्ड के लिए खुद भी आवेदन कर सकते हैं। इसक अलावा शिक्षक के लिए संबंधित कालेज का प्रिंसीपल भी आवेदन कर सकता है। शिक्षक के छात्र, फैलो टीचर, कालेज पीटीए व समाज का कोई भी व्यक्ति नोमिनेट कर सकता है। प्रधानाचार्य पर भी यही नियम लागू होंगे। क्रिमिनल केस और विभागीय जांच में संलिप्त शिक्षक और प्रधानाचार्य इस अवार्ड के लिए अपात्र होंगे।
ऐसे मिलेंगे अंक
शिक्षकों के लिए प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग में 75 व फाइनल सिलेक्शन में 100 अंक तय किए गए हैं। प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग में 20 शिक्षक क्वालीफाई करेंगे। एकेडमिक एफिशिएंसी में 55 अंक, आउट रीच एक्टिविटी में 10, रिसर्च एंड इनोवेशन में 10 अंक सहित कुल 75 अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा फाइनल सिलेक्शन में प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग के 75 अंक, स्पॉट इवैल्यूएशन में 15, इंटरव्यू में 10 अंक सहित कुल 100 अंक होंगे। इसी तरह प्रधानाचार्य की प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग में 10 प्रधानाचार्य क्वालीफाई कर पाएंगे। प्रधानाचार्य की प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग में विजन डिसीजन मेकिंग एंड लीडरशिप के लिए 20 अंक, एकैडमिक एंड इंस्टीट्यूशनल डिवेलपमेंट के लिए 20 अंक, फैकेल्टी एंड स्टूडेंट डिवेलपमेंट के लिए 20 अंक, एडमिनिस्ट्रेटिव एंड फाइनांशियल मैनेजमेंट के लिए 15 अंकों सहित कुल 75 अंक होंगे। फाइनल सिलेक्शन में प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग में 75 अंक स्कोर करना अनिवार्य होगा। वहीं स्पॉट इवैल्यूएशन के लिए 15 अंक और इंटरव्यू 10 अंकों का रहेगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App