समन्वय बनाकर समय से पूरा करें लटके काम

जिला परिषद अध्यक्ष ने बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, शहर के कई मुद्दों पर की चर्चा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को बचत भवन परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष चंबा डाक्टर नीलम कुमारी ने की। बैठक की शुरूआत में जिला परिषद सदस्यों व विभागीय अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित नए व पुराने मद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें जिला चंबा को पर्यटन हब बनाने को लेकर विशेष तौर से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला परिषद सदयों ने जिला के विभिन्न अनछुए पर्यटन स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करके वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, सडक़ व शिक्षा सहित अन्य मदों पर भी विचारों का आदान-प्रदान हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष डाक्टर नीलम कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों से जनहित के विभिन्न कार्यों को आपसी समन्वय स्थापित कर तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा नही की जा सकी है उनके साथ दोबारा बैठक की जाएगी ताकि लोगों की आ रही समस्याओं का निदान किया जा सके। उन्होंने कुछ मद्दों पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्रवाई कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष ललित ठाकुर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, खंड विकास अधिकारी भरमौर रमनवीर सिंह चौहान, मैहला बशीर खान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, उपनिदेशक कृषि डाक्टर भूपेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रवेश ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा जिला परिषद के सदस्य मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App