लोसर स्कूल का काम जल्द करो पूरा

By: Jan 13th, 2025 12:12 am

विधायक अनुराधा राणा ने स्कूल का दौरा कर दिए निर्देश, लिदांग के युवाओं के काम को सराहा

जिला संवाददाता-केलांग
लाहुल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा चार दिवसीय दौरे पर स्पीति पहुंच गई है। विधायक ने आज लोसर स्कूल का दौरा किया ओर चल रहे स्कूल भवन निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। विधायक ने स्कूल भवन निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण कार्य पूरा होते ही वह स्कूल के लिए फर्नीचर अपनी ओर से उपलब्ध करवाएगीं। उन्होंने कहा कि लोसर स्कूल के बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। गौर हो कि गत दिनों आह लगने से स्कूल को नुकसान पहुंचा था। विधायक स्पीति के लिंगटी गावं में बर्फ की गुफा देखने पहुंची। वह लिदांग के युवाओं के कार्य से प्रभावित हुई। उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से इसे बेहतरीन कदम बताया।

विधायक ने युवाओं के कार्य को सराहा और उन्हें 50 हजार प्रोत्साहन राशि भेंट की। उन्होंने गुफा के अंदर बैठकर चाय का भी आनंद लिया। उन्होंने कहा कि यह गुफा पर्यटकों की पहली पसंद बनेगी और इससे पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। इससे पहले स्पीति प्रवास के दौरान विधायक अनुराधा राणा का ग्रामवासियों ने स्वागत किया। इस मौके पर यूथ जिला अध्यक्ष एवं जनजातीय सलाहकार केसंग रापचिक और यूथ स्पीति अध्यक्ष लोबसांग कपूर भी उपस्थित रहे। इस दौरान युवा कांग्रेस के युवा साथियों ने नववर्ष के कैलेंडर वितरित किए और नव वर्ष की बधाई दी। सोमवार को विधायक अनुराधा राणा काजा प्रशासन के साथ बैठक करेंगी और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App