देश के बड़े राजनीतिक दल को बदनाम करने की साजिश, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत कांग्रेस नेता ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिमला शहर के दो अलग-अलग पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज की है। सदर पुलिस थाना शिमला में कांग्रेस नेता सुरेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि खुद को दिनेश नाम के यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
शिकायत में बताया है कि दिनेश ने कांग्रेस को कोई राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक छिपा हुआ आतंकवादी मुस्लिम संगठन बताया है। सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि इस प्रकार की टिप्पणियां कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के इरादे से की गई हैं। उन्होंने कहा कि दिनेश ने जानबूझकर अलग-अलग पोस्ट में ऐसी ही टिप्पणियां दोहराईं और इससे न केवल पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची, बल्कि समाज में दुश्मनी और घृणा को बढ़ावा मिला। इस मामले में सदर पुलिस थाना शिमला में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 336(4), 353(2), 356(4) और 196(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सोशल मीडिया पर फैलाई गई टिप्पणियों के डिजिटल प्रमाणों की जांच की जा रही है। इसके अलावा एक अन्य मामले में पुलिस थाना छोटा शिमला में हिमाचल प्रदेश पुलिस अधीक्षक कार्यालय से डाक के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत 1 जनवरी 2025 को खुफिया विभाग और पुलिस कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुई थी। शिकायत के अनुसार एक सोशल मीडिया चैनल द्वारा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो अपलोड किए गए। इन पोस्ट को मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं की छवि धूमिल करने की नीयत से बनाया गया बताया गया है। थाना छोटा शिमला पुलिस ने इस मामले में धारा 353, 336(4), 356(2), और 356(3) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन पोस्ट में मुख्यमंत्री और सरकार की नीतियों को लेकर भ्रामक और अपमानजनक सामग्री अपलोड की गई थी। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App