12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दंपति

By: Jan 25th, 2025 12:54 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत भावला के भरनोटी गांव में साढू की हत्या के आरोपी में गिरफ्तार साली व बहनोई को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को दोबारा अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी दंपति को पांच फरवरी तक बारह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालती आदेशों के बाद आरोपियों को जिला कारागार राजपुरा शिफ्ट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार देर शाम भरनोटी गांव के पुन्नू राम की जमीनी विवाद को लेकर अपने साढू राजकुमार उर्फ राजू वासी गांव कलेरा के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान गुस्साए राजकुमार ने अपनी पत्नी झांझो की मौजूदगी मं पुन्नू राम के सिर पर बेलचे का वार कर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी दंपत्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर अदालत से तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर अनसुलझे पहलुओं से पर्दा हटाया गया है। शुक्रवार को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर आरोपी दंपत्ति को दोबारा अदालत ले जाया गया। अदालत ने आरोपी दंपत्ति को बारह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने साढू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दंपत्ति को अदालत द्वारा बारह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App