क्रिटिकल केयर सुविधा शुरु

By: Jan 22nd, 2025 12:12 am

देवभूमि अदवेता हार्ट एंड मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ऊना में किया शुभारंभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
देवभूमि अदवेता हार्ट एंड मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ऊना में क्रिटिकल केयर सुविधा शुरु की गई है। मंगलवार को संस्थान में क्रिटिकल केयर सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक डा. हरजिंद्र सिंह, मोनिका सिंह सहित अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। संस्थान के डायरेक्ट मोनिका सिंह ने बताया कि अस्पताल में कार्डियोलोजी, ग्रेस्ट्रोइंट्रीलोजी, नैफरोलोजी, जनरल मेडिसिन की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ह़दयरोग से पीडि़त लोगों को अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।

अस्पताल में अब एमरजेंसी सेवाएं शुरु कर दी गई है। लोगों को बेहतर उपचार देने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए डायलसिस सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध हैं। इंदिरा मैदान ऊना के समीप देवभूमि अदवेता हार्ट एंड मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में रोगियों को ह्दय रोग सहित अन्य बीमारियों का इलाज दिया जा रहा है। मैडिकल डायरेक्टर डा. हरजिंद्र सिंह, डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डा. ताहिर सलीम भटट, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डा. तेजस्वी एम, एमडी मैडिसिन डा. शेलेंद्र रावल, एनीथिसिया एंड क्रिटिकल केयर डा. सुमित दुबे, डायरेक्टर मोनिका सिंह, सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App