CTET Result : सीटेट पेपर-1 में 24.17 पेपर-2 में 12.31 फीसदी पास

नई दिल्ली – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर, 2024 का रिजल्ट जारी करने के कुछ दिन बाद सफलता का प्रतिशत जारी कर दिया। सीटीईटी दिसंबर परिणाम के आंकड़ों के अनुसार पेपर-1 में 24.17 फीसदी उम्मीदवार पास हुए, जबकि पेपर 2 में केवल 12.31 फीसदी ने क्वालिफाई किया। सीबीएसई ने 14 और 15 दिसंबर को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीटीईटी परीक्षा 2025 आयोजित की थी। सीटीईटी के नतीजे आठ जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए गए थे। सीबीएसई बोर्ड ने यह भी कहा कि उम्मीदवारों की माक्र्सशीट और सर्टिफिकेट भी जल्द ही डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे।
उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर, 2024 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए गए अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी दिसंबर में पेपर-1 के लिए कुल 6,86,197 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था और उनमें से 5,72,489 परीक्षा में शामिल हुए और 1,38,389 उम्मीदवार पास हुए। सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के पेपर-2 में, 13,62,884 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया, 11,36,087 उपस्थित हुए और 1,39,888 उम्मीदवार पास हुए। सीटीईटी प्रमाण पत्र की वैधता सभी श्रेणियों के लिए आजीवन है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App