CUET UG Exam: सीयूईटी यूजी एग्जाम फॉर्मेट बदला, अब इस मोड में होगी परीक्षा

अब पूरी तरह सीबीटी मोड में होगी परीक्षा; यूजीसी पैनल ने दिया था बदलाव का प्रोपोजल
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्दी ही सीयूईटी यूजी 2025 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का नोटिफिकेशन जारी करेगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के लिए सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट इस साल नए फॉर्मेट के साथ आयोजित करवाया जाएगा। इस साल सीयूईटी यूजी 2025 कम्प्यूटर बेस्ड होगा। इस साल से कैंडिडेट्स 12वीं के सब्जेक्टस के अलावा भी कोई सब्जेक्ट सिलेक्ट कर पाएंगे। इसकी घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने की थी। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की एक एक्सपट्र्स पैनल ने परीक्षा की समीक्षा कर इसमें कई बदलावों को प्रोपोज किया था, जिसके बाद फॉर्मेट में ये बदलाव पेश किए गए हैं। पैनल ने परीक्षा के कई पहलुओं जैसे इसका स्ट्रक्चर, पेपरों का नंबर, टेस्ट पेपरों का टाइम ड्यूरेशन, सिलेबस अलाइनमेंट और ऑपरेशनल स्ट्रक्चर को इसमें शामिल किया गया था। इसकी एड्वाइज के बाद आयोग ने फॉर्मेट में बदलाव को मंजूरी दी है। एक इंटरव्यू में जगदीश कुमार ने कहा था, परीक्षा 2025 से केवल सीबीटी (कम्प्यूटर-बेस्ड टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी।
हमने पिछले साल हाइब्रिड मोड में परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन हम अब सीबीटी मोड में चले जाएंगे, क्योंकि ये एग्जाम के अन्य तरीकों की तुलना में अधिक भरोसेमंद और सिक्योर है। यूजीसी प्रमुख ने कहा, उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी में उन सब्जेक्टस को सिलेक्ट करने का भी ऑप्शन दिया जाएगा, जिन्हें उन्होंने क्लास 12वीं में नहीं पढ़ा है, ताकि हायर एजुकेशन को आसान बनाया जा सके। 2025 से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का यूजी लेवल एग्जाम फिर से कम्प्यूटर बेस्ड मोड यानी ऑनलाइन होने वाला है। एग्जाम करवाने वाली संस्था यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने दिसंबर, 2024 में एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने तब भी ये कहा था कि अब स्टूडेंट्स अपने 12वीं के सब्जेक्ट्स के अलावा दूसरे सब्जेक्ट्स में भी सीयूईटी यूजी एग्जाम दे सकेंगे। यानी अगर बोर्ड एग्जाम में मैथ्स ली है, तब भी बायोलॉजी या दूसरे सब्जेक्ट्स से सीयूईटी दे सकेंगे।
2024 में हाइब्रिड मोड में हुआ था एग्जाम
यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश ने कहा, 2022 में एग्जाम पहली बार हुआ था और इसमें टेक्निकल गड़बडिय़ां पाई गई थीं। साथ ही एक विषय के लिए कई शिफ्टों में परीक्षा आयोजन होने की वजह से रिजल्ट में नंबरों को नॉर्मलाइज करना पड़ा था। 2024 में पहली बार हाइब्रिड मोड में परीक्षा आयोजित की गई थी। फिर इसे संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए आयोजित होने से एक रात पहले दिल्ली भर में रद्द कर दिया गया था।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App