बेसहारा पशु और बंदर बने समस्या

स्थायी समाधान की मांग लेकर नेर घरवासड़ा वार्ड के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कार्यालय संवाददाता- जोगिंद्रनगर
बेसहारा गायों और बंदरों की समस्या के स्थायी समाधान की मांग लेकर नेर घरवासड़ा वार्ड के जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसडीएम जोगिंद्र नगर को एक ज्ञापन सौंप सरकार और प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। जिप सदस्य विजय भाटिया का कहना है कि बेसहारा पशुओं और बंदरों की समस्या ने ग्राम पंचायत हार गुनेन और इसके आसपास के क्षेत्र में एक गंभीर रूप ले लिया है। इस समस्या के कारण किसानों और आम जनता के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आवारा गायें और बंदर बड़ी संख्या में फ सलों को नष्ट कर रहे हैं। किसान दिन-रात अपने खेतों की सुरक्षा में जुटे रहते हैं। जिससे उनके दैनिक जीवन और आर्थिक स्थिति पर भारी असर पड़ा है।
इसके साथ ही बंदरों की बढ़ती संख्या ने न केवल फ सलों को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि लोगों को मानसिक तनाव और असुरक्षा का अनुभव भी कराया है। विजय भाटिया ने इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने हेतु अपने सुझाव देते हुए कहा कि आवारा गायों के लिए पर्याप्त संख्या में गौशालाओं की स्थापना की जाए ताकि उन्हें सुरक्षित स्थान मिल सके। इसके अतिरिक्त बंदरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार विशेष अभियान चलाए और इन पशुओं का पुनर्वास सुनिश्चित करे। मांग की गई कि उन व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो जानबूझकर अपने मवेशियों को आवारा छोड़ देते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं ताकि लोग इस समस्या के समाधान में सहयोग कर सकें। विजय कुमार ने बताया कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो यह आने वाले समय में विकराल रूप धारण कर सकती है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App