राधा कृष्ण हनुमान मंदिर में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
पांवटा साहिब में मां यमुना माता जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का किया भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में राधा कृष्ण हनुमान मंदिर में रामलला बाल स्वरूप और मां यमुना माता जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई। जिसके बाद देर रात तक भजन कीर्तन हुआ। पांवटा साहिब के यमुना तट पर स्थित राधा कृष्ण हनुमान मंदिर में बुधवार को श्री रामलला बाल स्वरूप, मां यमुना माता जी और शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के प्रधान शांतिस्वरूप गुप्ता, उप-प्रधान मयंक महावर और कोषाध्यक्ष हिमांशु मित्तल के साथ-साथ यमुना मंदिर समिति, महिला मंडल और पांवटा से सभी भक्तजनों के प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने भगवान की पूजा-अर्चना में भाग लिया और बाद में भव्य भंडारे का आनंद लिया।
इस दौरान रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें उदित नारायण, नीतु चंचल और बरेली से आए मारुति नंदन ने अपनी मधुर आवाज से भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी भजनों की प्रस्तुति ने पूरे कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल बना दिया। इस दौरान लगभग शाम सात बजे से 11 बजे तक चले इस भजन कीर्तन में सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु भजनों पर जमकर झूमे जिसके बाद भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। मंदिर समिति के अनुसार इस पावन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। कार्यक्रम सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चला। बता दें कि हिमाचल में यमुना किनारे बसा यह इकलौता मंदिर है जिसमें राधा कृष्ण के साथ मां यमुना की पूजा होती है। साथ ही हर दिन मंदिर के पुजारी द्वारा यमुना नदी के घाट पर मां यमुना की आरती की जाती है, जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल होते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App