बर्फ काटकर बहाल की पेयजल योजना

By: Jan 25th, 2025 12:55 am

मोहर सिंह पुजारी-कुल्लू
जिला लाहुल-स्पीति में बीते दिनों हुए हिमपात के बाद लोगों की दिक्कतें बढ़ गई। हालांकि यहां पर व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास जारी हैं। तिंदी पंचायत के लाहौनी गांव में भी पिछले कई दिनों से भारी बर्फबारी के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई थी। ऐसे में लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पेयजल लाइन बर्फ में दब गई थी। वहीं, लाइन पूरी तरह से जाम हो गई थी। ऐसे में जलशक्ति विभाग की टीम ने लाइन को दुरुस्त करने के लिए कसरत की और शुक्रवार को गांव के लिए पानी की सप्लाई शुरू हो गई है। लाहुल-स्पीति विधायक अनुराधा राणा ने जलशक्ति विभाग के कार्य की तारीफ की है। वहीं, उन्होंने अधिकारियों और निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां पर भी ग्रामीणों की दिक्कतें हैं, उनका समाधान तुरंत किया जाएगा। इसको लेकर लाहुल-स्पीति जिला की विधायक अनुराधा राणा ने तिंदी पंचायत लाहौनी गांव के लोगों को माइनस डिग्री तापमान के बीच पेयजल बहाल करने वाले कर्मचारियों को शाबाशी दी है। एचडीएम

पांच किलोमीटर पैदल चलकर बहाल की योजना
शुक्रवार को तिंदी पंचयात के जलशक्ति विभाग के तीन कर्मचारी कपिल देव वर्कर, विश्वनाथ पंप ऑपरेटर और ऋषि कुमार वर्कर ने गांव लाहौनी की पेयजल लाइन को दुरुस्त किया और पीने का पानी को सुचारू रूप से बहाल करने के लिए पांच किलोमीटर किलोमीटर की कसरत की और दो फुट बर्फ के बीच जाकर बर्फ काट कर पानी को सूचारु किया है। इसके लिए गांव वासियों ने जल शक्ति विभाग और विधायक अनुराधा राणा का धन्यवाद किया। विभाग की मानें तो यहां पर भारी बर्फबारी के चलते गांव को जोडऩे वाली पेयजल लाइन शून्य तापमान से नीचे होने के कारण जाम हो गई थी। यह पाइपलाइन गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर पेयजल स्त्रोत से आती है। लोगों को पानी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेयजल लाइन का बहाल करना विभाग की प्राथमिकता रहती है। जिसको लेकर इन चारों कर्मचारियों ने साहस के साथ काम करते हुए लोगों को पीने के पानी की सुविधा प्रदान की है। गांव को पेयजल सुविधा से जोडऩे वाली यह पाइपलाइन हर बार जाम हो जाती है, लेकिन विभाग के कर्मचारी विपरीत परिस्थितियों में भी पेयजल की बहाली को लेकर तत्पर हैं। विभाग के कर्मचारियों ने दो फुट बर्फ में भी पेयजल आपूर्ति बहाल किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App